Kuchh Bhi Delete Kiye Bina Mobile Storage Khali Kare
4 minute read
1
Kuchh Bhi Delete Kiye Bina Mobile Storage Khali Kare
आपके मन में कई प्रकार के सवाल आते होंगे जैसे कि - Phone storage kaise kam kare, Storage kaise khali karen, Free up space kaise kare, Storage setting kaise kare, Mobile storage full ho jaye to kya kare, Phone ki memory kaise khali kare, Storage kaise hataye......आदि इन सारे सवालों के जवाब आपको नीचे मिलेंगे।
आज मै आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लाया हूँ जिसकी सहायता से आप बिना कुछ या कोई भी फाइल डिलीट किये आप अपना Mobile Storage खाली कर पाएंगे। यह एक ऐसी ट्रिक है जिसके कारण आपको अपने मोबाइल की कोई भी फाइल डिलीट नहीं करनी पड़ेगी और न ही कोई Apps डिलीट करनी पड़ेगी।
आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, मैंने Step by Step सब समझाया है कि आसानी से आप Apne Mobile Ko Kaise Saf kare....तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए आपको सब बहुत आसानी से समझ आ जायेगा।
Bina Kuchh Delete Kiye Mobile Storage Clean Kaise Kare ?
आप बिना कुछ डिलीट किये मोबाइल स्टोरेज को खाली कर सकते हैं वो भी सिर्फ एक App की Help से। जी हाँ दोस्तों और उस Application का नाम - Storage Analyzer है।
आप इसमें वो सब देख पाएंगे जो आपके मोबाइल के background में होते है पर आपको वो Files दिखाई नहीं देती और आप उसे डिलीट नहीं कर पाते लेकिन आप इसकी सहायता से आप बेकार की Files डिलीट कर पाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं और भी बेकार का Storage हटा पाएंगे। तो आइये इस application के बारे में जानते हैं।
![]() |
STORAGE ANALYZER |
सबसे पहले आपको इस App को यानी की Storage Analyzer को Install करना होगा। आप इस एप्लीकेशन को PlayStore से डाउनलोड कर सकते है या फिर आप ऊपर लिखे
इस app के नाम पर क्लिक करके Install कर सकते हैं।Install होने के बाद आप इस App को Open कर ले।
Storage Analyzer Ka Use Kaise Kare?
![]() |
STORAGE ANALYZER |
आप जब इस App को Open करेंगे तो सबसे पहले यह Application आपके मोबाइल में जितना भी डाटा है उसे Analyze करेगा। जब यह Application आपके मोबाइल के सारे डाटा को Analyze कर लेगा, तब आपके सामने इस Application का पेज Open हो जायेगा। जिसमे आपको कई सारे Option दिखेंगे जैसे कि -
- FILE CATEGORIES
- DEVICE'S STORAGES
- DRIVE USAGE
- DIRECTORY FILES
- QUICK SEARCH
1.FILE CATEGORIES
अब आप जब सबसे पहले File Categories को क्लिक करेंगे तो आपको वो सारी Files, Video, Images, आदि दिखेंगे जो आपके मोबाइल मे दिखाई देती हैं। अब आप इसमें से अपने हिसाब से जो बिना उपयोगी Files, Video, Images को डिलीट कर सकते है।
File Categories से डाटा साफ करने के बाद अब आप Device's Storages को क्लिक करेंगे तो आपको इसमें आपको Internal और External Storage का ग्राफ दिखेगा। इसमें आपको ये पता चलेगा कि आपके मोबाइल में कितना डाटा किसमे Stored है।
3.DRIVE USAGE
इसमें आपको आपकी फाइल का ग्राफ दिखेगा जिसमे आप अपनी फाइल्स में मौजूद वो सारा डाटा देख पाएंगे। जैसा कि आप ऊपर दी हुई Screenshot में देख पा रहे हैं।
4.DIRECTORY FILES
इसमें आपको सारी Files नज़र आएँगी जो आपको आपके मोबाइल के File Manager App में दिखाई देती है पर इन Files में आपको वो दिखेगा जो आपको आपके File Manager में दिखाई नहीं देता। जो की आपको आपके मोबाइल का स्टोरेज खाली करने में आपकी सहायता करेगा। तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए आपको बहुत ही Important बात बताने जा रहा हूँ।
5.QUICK SEARCH
इसमें आपको सारी Open फाइल दिखाई देंगी। इसमें आप जो फाइल डिलीट करनी हो आप उसे डिलीट कर सकते है।
Apne Mobile Ka Storage Clean Kaise Kare?
अब बात आती है Bina Kuchh Delete Kiye Mobile Se Storage Clean
Kaise Kare....अब आप सबसे पहले Quick Search के किसी भी Option क्लिक करके उसकी Cache Memory को डिलीट करे। जैसा की आप ऊपर दिखाए गए Circle में देख रहे होंगे same आपको वैसा ही करना होगा। आपके मोबाइल बेकार का डाटा डिलीट हो जायेगा और आपका मोबाइल Storage Free हो जायेगा। इस तरह ये करके आप आसानी से अपने Mobile Ka Storage Khali Kar Sakte Hai.
आज आपने इस आर्टिकल से क्या सीखा ?
आज मैंने आपसे (Kuchh Bhi Delete Kiye Bina Mobile Storage Khali Kaise
Kare ~ कुछ भी डिलीट किये बिना मोबाइल स्टोरेज खाली कैसे करे ?) के बारे में बात की। मुझे उम्मीद है कि आपको इस लेख से आपको एक नई और बहुत महत्वपूर्ण
जानकारी मिली होगी। और आगे इसी तरह की जानकारी पाने के लिए आप मेरे इस ब्लॉग को SUBSCRIBE कर ले जिससे की जब भी हम कोई महत्वपूर्ण Article अपलोड करें तो आपको इसका नोटिफिकेशन मिल पाए।
जानकारी मिली होगी। और आगे इसी तरह की जानकारी पाने के लिए आप मेरे इस ब्लॉग को SUBSCRIBE कर ले जिससे की जब भी हम कोई महत्वपूर्ण Article अपलोड करें तो आपको इसका नोटिफिकेशन मिल पाए।
यदि आपको इससे जुडी (Kuchh Bhi Delete Kiye Bina Mobile Storage Khali Kaise Kare ~ कुछ भी डिलीट किये बिना मोबाइल स्टोरेज खाली कैसे करे ?)
किसी भी प्रकार की problems आती है तो आप मुझे नीचे दिए गए Comments Box में जाकर comment कर मुझे बता सकते है।
दोस्तों यदि आपको मेरे द्वारा लिखी गयी ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को Social Media (जैसे कि Facebook, WhatsApp, Twitter, इंस्टाग्राम...आदि) पर शेयर कीजिये जिससे कि ये जानकारी उन सबको मिल सके।
नई और उपयोगी Notification पाने के लिए आप मेरे इस वेबसाइट को SUBSCRIBE
कर ले, अगर आपको नहीं पता की कैसे सब्सक्राइब करते है तो आप इस पेज के निचले हिस्से में जाये और वहां पर आपको Follow By Email पर जाकर अपना Email ID डालकर Okk कर देना होगा इस प्रकार से आप मेरे वेबसाइट से जुड़ पाएंगे और नई-नई और रोचक Articles पढ़ पाएंगे और बहुत कुछ आप सिख पाएंगे।
आप सबका प्रेमपूर्वक बहुत-बहुत धन्यवाद
।। जय हिन्द।।