Case Study on Amazon Company | अमेज़न कंपनी पर केस स्टडी
4 minute read
2
Case Study on Amazon Company | अमेज़न कंपनी पर केस स्टडी
![]() |
Case Study on Amazon Company |
दुनिया के सबसे अमीर आदमी और Amazon Company के Founder जेफ बेजोस की फर्श से अर्श तक की कहानी, और कैसे चमकी उनकी किस्मत...
![]() |
Jeff Bezos |
Jeff Bezos Amazon Company को Start करने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी
जब जेफ बेजोस अपनी नौकरी को छोड़कर Amazon Company शुरू करने के बारे में सोच रहे थे, तब उन्हें 'minimal remorse (न्यूनतम पश्चाताप)' की नीति के आधार पर निर्णय लिया. और उन्होंने सोचा कि 80 साल की उम्र में उन्हें नौकरी छोड़ने का अफसोस नहीं होगा, But इस बात का अफसोस जरूर होगा कि उन्होंने Online Gold Rush से फायदा नहीं उठाया, ये बात उन्होंने कई बार अपने इंटरव्यू में कही है.
Bezos ने 1994 में शुरू की थी कंपनी
जेफ ने जुलाई 1994 में अपनी कंपनी की स्थापना की और 1995 में इसकी शुरुआत की| बेजोस पहले तो इसका नाम kedebra.com रखना चाहते थे, लेकिन 3 महीने बाद उन्होंने इसका नाम बदलकर amazon.com कर दिया.
Amazon River के नाम पर रखा कंपनी का नाम
Parents से मिली शुरुआती पूंजी
Amazon Company जो कि गैराज में शुरू हुई थी, और वह भी केवल 3 कंप्यूटर से ऑनलाइन बिक्री का Software बेजोस ने खुद बनाया था. उनके माता-पिता ने तीन लाख डॉलर की शुरुआती पूंजी लगाई. और Company की स्थापना के वक्त Jeff के पिता ने उनसे एक सवाल यह पूछा था, कि '(What is Internet?)' और इस बात पर उनकी मां ने जवाब देते हुए कहा कि 'हमने Internet पर नहीं जेफ पर दांव लगाया है.
Starting में Books 📙 बेचते थे
![]() |
Online Books Selling |
2007 में आया बड़ा मोड़
नवम्बर 2007 में कंपनी ने महत्वपूर्ण मोड़ लिया, जब Amazon ने Amazon Kindle नाम की E-Book Reader 📚 Market में उतारा, जिसके माध्यम से पुस्तक को तुरंत डाउनलोड करके पढ़ा जा सकता था. इससे कंपनी को बड़ा Profit हुआ. इससे एक तो Kindle की बिक्री बढ़ी, दूसरे Kindle Formate में पढ़ी जाने वाली Books 📚 की बिक्री भी बढ़ी. ग्राहकों के लिए ये बहुत convenient यानि सुविधाजनक था, क्योंकि अब उन्हें BOOK 📙 के आने का इन्तजार नहीं करना पड़ता था और मनचाही बुक मिनटों में उनके पास आ जाती थी.
ऐसे बढ़ा कंपनी का Revenue
आज आपने क्या सीखा
मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को Amazon कंपनी की Case Study और इसके बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को Amazon की Case Study समझ आयी होगी....

मेरा आप सभी पाठकों/Readers से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने Friend Circle में Share करें, जिससे की हमारे बीच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की Help की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा पाऊँगा|
मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है कि मैं हमेशा अपने Readers या पाठकों का हर तरह से सहायता करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकालने की कोशिश करूँगा.
आपको यह लेख "Case Study on Amazon Company/ अमेज़न कंपनी पर केस स्टडी" कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले.
मिलते है अगले आर्टिकल में तब तक के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद 🙏 🙏