वॉइस क्लोनिंग साइबर क्राइम का बन चुका है नया हथियार - Voice cloning has become a new weapon of Cyber Crime
3 minute read
वॉइस क्लोनिंग साइबर क्राइम का बन चुका है नया हथियार - Voice Cloning has become a new weapon of Cyber Crime
CYBERCRIME
साइबर अपराध की दुनिया में 'वॉइस क्लोनिंग' हैकर्स का एक बड़ा हथियार है। कुछ सेकंड में ही वे आपकी आवाज की नकल कर आपको भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
![]() |
CYBERCRIME |
VOICE CLONING
कुछ महीने पहले एक विधायक की नकल यानी वॉइस क्लोनिंग करते हुए साइबर हैकर्स ने एक कंपनी के निदेशक से कथित तौर पर पार्टी फंड के नाम पर 6 लाख रुपये की ठगी कर डाली। वॉइस क्लोनिंग से ठगी का यह मामला लोगों की समझ में आता, उससे पहले दूसरे शहरों में भी ऐसे मामले सामने आए। "ठगी की रकम कम रही तो रिपोर्ट भी लोगों ने दर्ज नहीं कराई, लेकिन अब वॉइस क्लोनिंग के जरिए साइबर क्रिमिनल अपना जाल पूरे देश में फैला चुके हैं।
![]() |
VOICE CLONING |
DEEPFAKE
साइबर स्कैम के इस खेल में 'वॉइस क्लोनिंग' हैकर्स का प्रमुख हथियार है। लोगों को बरगलाने के लिए उनके करीबियों, रिश्तेदारों और अभिनेताओं की आवाजों की कॉपी की जाती है। कंप्यूटर जनित नकली वीडियो के साथ वॉइस क्लोनिंग को 'डीपफेक' भी कहा जाता है।
HACKER
![]() |
HACKER |
कुछ सेकंड की ऑडियो क्लिप का उपयोग करके हैकर आपसे आपकी निजी जानकारी निकलवा सकता है, आपको आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा सकता है। आमतौर पर सोशल मीडिया से चोरी किए गए ऑडियो कंटेंट के हैकर का पता लगाना लगभग असंभव है।
CALL CENTER
![]() |
CALL CENTER |
इसका उपयोग कॉल सेंटर में अधिक हो रहा है। विदेशों में बैठे हैकर नकली ऑडियो क्लिप की मदद से स्थानीय लोगों की तरह आवाज निकालकर लोगों से फोन पर बात कर रहे हैं। इतना ही नहीं, हिंसक दृश्यों वाले वीडियो भी डीपफेक वॉइस तकनीक और डीपफेक वीडियो के संयुक्त उपयोग से बनाए जा सकते हैं।
क्या आप जानते है कि सारा खेल सॉफ्टवेयर का है - Do you know that all games are software?
![]() |
COMPUTER SOFTWARE |
कंप्यूटर प्रोग्राम का इस्तेमाल कर किसी व्यक्ति की आवाज के कृत्रिम अनुकरण का निर्माण ही 'वॉइस क्लोनिंग' यानी आवाज का प्रतिरूपण है की-बोर्ड की मदद से आप अपने कंप्यूटर पर जो भी शब्द या वाक्य टाइप करे, सॉफ्टवेयर की मदद से आप किसी भी व्यक्ति की आवाज में उन शब्दों को सुन सकते हैं। 'वॉइस क्लोनिंग' • सॉफ्टवेयर न केवल आपके उच्चारण को पकड़ सकता है, बल्कि पिच, गति और बोलने का प्रवाह माप सकता है।
आज आपने क्या सीखा
मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को वॉइस क्लोनिंग साइबर क्राइम का बन चुका है नया हथियार - Voice cloning has become a new weapon of Cyber Crime और इसके बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को यह लेख अच्छी लगी होंगी और हमे उम्मीद है कि आप सावधान रहेंगे और सतर्क रहेंगे।
![]() |
LIKE : COMMENT : SHARE |
मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है कि मैं हमेशा अपने या पाठकों Readers का हर तरह से सहायता करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकालने की कोशिश करूँगा।
मेरा आप सभी पाठकों/Readers से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने Friend Circle में Share करें, जिससे की हमारे बीच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की Help की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा पाऊँगा|
आपको यह लेख "वॉइस क्लोनिंग साइबर क्राइम का बन चुका है नया हथियार - Voice cloning has become a new weapon of Cyber Crime" कैसा लगा हमें Comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले.
मिलते है अगले आर्टिकल में तब तक के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद 🙏 🙏