How to Earn Money From Invest in IPO - IPO में निवेश से पैसे कैसे कमाए?

INITIAL PUBLIC OFFERING, IPO kya hai, How to Earn Money From Invest in IPO, IPO में निवेश से पैसे कैसे कमाए, Types of IPO, what is IPO in Hindi
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated

How to Earn Money From Invest in IPO - IPO में निवेश से पैसे कैसे कमाए?

Hey Doस्तो! आज हम How to Earn Money From Invest in IPO - IPO में निवेश से पैसे कैसे कमाए पर बात करने जा रहे हैं आप इस article को ध्यान से पढ़े जिससे आपके कुछ प्रश्न जैसे कि -

How to Earn Money From Invest in IPO - IPO में निवेश से पैसे कैसे कमाए?
How to Earn Money From Invest in IPO

➡️ IPO में इन्वेस्ट करें या नहीं करें? 


➡️ अगर हमने IPO में Invest किया तो क्या हमारा पैसा double हो जायेगा?


➡️ या फिर अगर हमने IPO में Invest किया तो कहीं हमारा पैसा दुब तो नहीं जायेगा?

आपके इन सभी सवालों के जवाब मिलने वाले हैं इस आर्टिकल से, आपको बस इतना करना हैं कि आपको इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना हैं। 

IPO क्या होता है और इसका फुल फॉर्म क्या है?

How to Earn Money From Invest in IPO - IPO में निवेश से पैसे कैसे कमाए?
INITIAL PUBLIC OFFERING

Doस्तो IPO में इन्वेस्ट करने से पहले हम ये जान लेते है की ये आखिर IPO है क्या? Guys जब एक कंपनी अपने समान्य Stock या Share को पहली बार जनता के लिए जारी करता है तो उसे IPO यानि की Initial Public Offering (इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग) या फिर आप इसको सार्वजनिक प्रस्ताव भी कह सकते हैं। Limited कंपनियों के द्वारा ये IPO इसलिए जारी किया जाता है जिससे वह Share Market यानि शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो सके। शेयर Market में सूचीबद्ध होने के बाद कंपनी के शेयरों की खरीद शेयर बाजार में हो सकेगी।

➡️ Initial – इनिशियल का मतलब शुरुआत से यानि Starting से।

➡️ Public – पब्लिक का मतलब सार्वजानिक रूप से यानि आम जनता के लिए।

➡️ Offering – ऑफरिंग का मतलब देना, क्योकिं जब कंपनी IPO में सूचीबद्ध होती है, तो वह आपको अपने Stock या Share खरीदने के लिए देती है।

Why companies do IPO registration - कंपनियां आईपीओ Registration क्यों करती है?

How to Earn Money From Invest in IPO - IPO में निवेश से पैसे कैसे कमाए?
IPO
➡️ कम्पनियाँ IPO (आईपीओ) में इसलिए जाना पसंद करती है, क्योकिं इससे कंपनियों की Range (रेंज) बढ़ती है।

➡️ जब कम्पनियाँ अपने Share जनता को देती है, तो इससे कंपनियों को बहुत ज्यादा पैसा मिलता है, इससे कम्पनियाँ खुद को और ज्यादा Improve कर पाती है।

➡️ कम्पनियाँ IPO (आईपीओ) में List होने के बाद कंपनियों की Brand Value यानि कंपनी की प्रतिष्ठा बढ़ जाती है।

➡️ जब कम्पनिया आईपीओ में Listed हो जाती है, तो इससे जब भी वह आने वाले समय में किसी भी कंपनी के साथ कोई Deal करती है, तो वह उसे Stock के माध्यम से Payment कर सकती है। जबकि यह प्रक्रिया Cash में बहुत मुश्किल होता है।

How many types of IPO - आईपीओ कितने प्रकार के होते हैं?

Initial Public Offering यानि IPO में जब कोई एक कंपनी सार्वजानिक हो जाती है, तो वह अपनी Value बढ़ाने के लिए अपने Share बेच देती है। आमतौर पर यह process दो प्रकार से होता है, पहला Fixed Price और दूसरा Book Building एक Investor IPO (आईपीओ) में हिस्सा लेकर आईपीओ को Publicly होने से पहले खरीद सकता है। चलिए समझते है आखिर यह Fixed Price और Book Building IPO क्या है?
How to Earn Money From Invest in IPO - IPO में निवेश से पैसे कैसे कमाए?
Types of IPO

1. Fix Price IPO - फिक्स प्राइस आईपीओ

Fixed Price का मतलब होता है, कि जब भी कोई कंपनी अपने IPO जारी करती है, तो उससे पहले वह Investment Bank के साथ मिलकर आईपीओ के मूल्य पर चर्चा करती है। इस Meeting में जो भी आईपीओ का Price Fixed होता है। एक Investor उसी Price पर IPO खरीद सकता है। जो मूल्य Investment Bank निर्धारित करता है।

2. Book Building IPO - बुक बिल्डिंग आईपीओ

Book Building IPO का मतलब होता है, कि जब कोई भी कंपनी सार्वजनिक रूप से Investor को Share पर 20% का मूल्य बैंड प्रदान करती है। तो यहाँ पर Share पर बोली लगती है, और bid यानि बोली बंद होने से पहले तक सभी Investor Share पर बोली लगाते है। इस दौरान एक Investor को यह तय करना जरुरी होता है, की वह कितने Share खरीदना चाहता है, और इन Share के लिए कितना भुगतान कर सकता है।

यहाँ पर एक एक Fixed Value यानि निश्चित मूल्य की पेशकश के विपरीत, प्रति Share कोई Fixed Price नहीं होता है। सबसे कम Share के Price को Floor Price के रूप में जाना जाता है, और सबसे ज्यादा कीमत वाले Share  के Price को Cap Price के रूप में जाना जाता है। Share  की कीमत निवेशक बोलियों का उपयोग करके निर्धारित की जाती है।

How to Earn Money from IPO - आईपीओ से पैसे कैसे कमाए?

How to Earn Money From Invest in IPO - IPO में निवेश से पैसे कैसे कमाए?
Earn Money From IPO
IPO (आईपीओ) से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखना होता है, जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे। लेकिन यहाँ पर आपको How to Earn Money from IPO - आईपीओ से पैसे कैसे कमाए? इसके लिए यह जानना जरुरी है, की यह  IPO (आईपीओ) कैसे काम करता है। Guys जब भी कोई कंपनी  IPO (आईपीओ) में List होती है, तो उससे पहले वह Invesment Bank के साथ अपने Share का Price निर्धारित करती है।

इसके बाद Company (कंपनी) के शेयर Stock Market में जाते है। जहाँ पर यह और ज्यादा कीमत पर बिकते है।  IPO (आईपीओ) से पैसे कमाने के लिए आपको अच्छे Stock खरीदना जरुरी होता है। मान लीजिये कि आपने एक ऐसी कंपनी के Stock ख़रीदे है, जिसके Stock कोई भी नहीं खरीद रहा है, तो ऐसे में आपका पैसा डूब सकता है। लेकिन ऐसे में यहाँ पर आपको लाभ होने की बजाय आपका भारी Loss (नुकसान) हो सकता है।  IPO (आईपीओ) से पैसे कमाने के लिए बहुत सोच समझकर कंपनी के Share पर पैसा लगाना चाहिए।

How to Invest in IPO (Initial Public Offering) - आईपीओ में निवेश कैसे करें?

How to Earn Money From Invest in IPO - IPO में निवेश से पैसे कैसे कमाए?
Invest in IPO
IPO (आईपीओ) में निवेश करना जोखिम भरा होता है। क्योंकि इसमें Invest करने वाले व्यक्ति को Share या Stock की कोई भी जानकारी नहीं होती है। किस समय Stock का Price बढ़ेगा, या किस समय घटेगा। लेकिन फिर भी जो व्यक्ति First Time यानि पहली बार Share Market में Invest करता है, उसके लिए IPO (आईपीओ) एक best (बेहतर) विकल्प है। अगर आप IPO (आईपीओ) में निवेश करने की सोच रहे है, तो इससे पहले इसके बार में आपको पूरी Knowledge यानि जानकारी होना बहुत जरुरी है। तो आइये जानते है, How to Invest in IPO (Initial Public Offering) - आईपीओ में निवेश कैसे करें?

जब भी आप किसी कंपनी के IPO (आईपीओ) खरीदने जाते है, तो यह खास ध्यान रखे की आपका Broker यानि दलाल अच्छा होना चाहिए। हो सके तो आप अपने Broker यानि दलाल के साथ मिलकर एक अच्छी Company का चुनाव करें। जिस कंपनी के IPO (आईपीओ) आप खरीद रहे है, उसे अन्य कंपनियों के साथ Compare (तुलना) करके जरूर देखे।

अगर आप IPO (आईपीओ) में निवेश कर रहे है, तो पहले कुछ दिन तक अपनी चुनी हुई कंपनियों के Stock पर कड़ी नजर रखें, इसके बाद ही उनमे से एक अच्छी Company के IPO (आईपीओ) में Invest करें। IPO (आईपीओ) खरीदने से पहले इसकी कीमत भी देखने, और Market में दूसरे सभी Investor से कंपनी की Rating और IPO (आईपीओ) की जानकारी लेते रहें। इन कुछ महत्पूर्ण बातों को ध्यान में रखते हुए, आप IPO (आईपीओ) में Invest या Apply कर सकते है।

Advantages of IPO - आईपीओ के लाभ

➡️ IPO (आईपीओ) के कई फायदे है, Benefits of IPO जब एक कंपनी IPO (आईपीओ) में सूचीबद्ध हो जाती है, तो वह कोई भी कंपनी के साथ शेयर में deal कर सकती है। जिससे की Cash लेनदेन जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है।

➡️ जो लोग IPO (आईपीओ) में निवेश करते है Benefits of IPO to Investors, उन्हें भी IPO (आईपीओ) का फायदा मिलता है। क्योकिं जब भी कोई नई कंपनी आईपीओ में आती है, तो लोग उसके ज्यादा Share खरीदते है। ऐसे में अगर एक Investor अपने पैसे शेयर बाज़ार में लगा देता है, तो वह आने वाले समय में अच्छे दामों पर शेयर बेच सकता है।

➡️ जब कोई भी कंपनी अपने Share सार्वजानिक रूप से जनता के लिए कर देती है, मतलब IPO (आईपीओ) में, तो वह इसकी सहयता से अच्छे Employee भी Hire कर सकती है। साथ ही वह अपने Employee को शेयर भी ऑफर कर सकती है।

➡️ IPO (आईपीओ) में Register होने के बाद कंपनी अच्छा Performance करती है, क्योकिं इस समय Company के पास Money होती है। इसलिए वह और ज्यादा नए Product पर काम करती है। और खुद को Expend करती है। जिस तरह से फ़ूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो IPO में Registrar हुई है।

➡️ जब कंपनी के Stock Price increase होते है यानि बढ़ते है, तो ऐसे में Promoter की Net Worth भी बढ़ती जाती है। अगर किसी Investor या Promoter ने कंपनी के शेयर खरीद कर रहे हुए है, तो इससे वह अच्छा Profit gain कर सकता है यानि लाभ कमा सकता है।

The disadvantage of IPO - आईपीओ का नुकसान

➡️ IPO (आईपीओ) प्रक्रिया में बहुत समय लगता है, यह एक बड़ी प्रक्रिया है जब एक Company का Owner IPO (आईपीओ) के लिए Apply करता है, तो वह अपना ज्यादा समय IPO (आईपीओ) की प्रक्रिया में देता है। जिसकी वजह से कंपनी के Revenue पर भी फर्क पड़ता है। साथ ही जो Investment Bank होते है, वह भी बहुत ज्यादा Service चार्ज मांगते है।

➡️ जब कोई कंपनी पूरी तरह से IPO (आईपीओ) में रजिस्टर हो जाती है, तो उसके तुरंत बाद वह अपने Share नहीं बेच सकती है। अगर वह ऐसा करती है, तो इससे कंपनी को Loss हो सकता है। क्योकिं ऐसा करने से शेयर बाजार में कंपनी के Price में गिरावट आ जाती है।

➡️ कंपनी के Share जब सार्वजानिक हो जाते है, तो ऐसे में पुरे कंपनी का Control Board of Directors के पास में होता है। ऐसे में जो Company का Owner होता है, वह कंपनी का मालिक हो भी सकता है, और नहीं भी हो सकता है। Board of Directors की Position यानि पद एक Powerfull Position होती है, अगर वह चाहे तो कंपनी के Owner को निकाल भी सकता है।

➡️ जब कंपनी IPO (आईपीओ) में Apply करने की योजना बनाती है, तो यह सारा Work SEBI यानि Securities and Exchange Board of India की निगरानी में होते है। कंपनियों को SEBI – Securities and Exchange Board of India के नियमो और शर्तो का पालन करना होता है। यहाँ पर कंपनियों को सभी चीजे SEBI को बतानी पड़ती है, वह IPO (आईपीओ) में क्यों आना चाहती है, इसके अलावा कई छोटी बड़ी जानारियाँ SEBI द्वारा ली जाती है।

About IPO Articles – आईपीओ के लेख के बारे में –

यह लेख How to Earn Money From Invest in IPO - IPO में निवेश से पैसे कैसे कमाए? के बारे में थी। जिसमे आपको IPO (आईपीओ) से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी है। आपको बता दें, की जब भी कोई नई कंपनी IPO (आईपीओ) में जुड़ती है, तो लोगो में उसके प्रति बहुत ही उत्साह रहता है। Investor को लगता है, कि यह उनके पास एक अच्छा तरीका है, पैसे को दुगना करने का। लेकिन कई बार Investor का पैसा डूब भी जाता है। जिससे भारी Loss यानि नुकसान होता है।

ऐसे में आपको यही सलाह दी जाती है। की जब भी आप IPO (आईपीओ) में निवेश करें, तो पहले Company के बारे में अच्छी तरह से Research यानि जानकारी करें। कंपनी के Business Model को समझे उसके बाद IPO (आईपीओ) में Invest करें।

आज आपने क्या सीखा

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को How to Earn Money From Invest in IPO - IPO में निवेश से पैसे कैसे कमाए? और इसके बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को यह लेख अच्छी लगी होंगी और हमे उम्मीद है कि आप इस जानकारी का उपयोग करके IPO (आईपीओ) में Invest करने के सही तरीके को समझे होंगे।


How to Earn Money From Invest in IPO - IPO में निवेश से पैसे कैसे कमाए?
LIKE : COMMENT : SHARE
मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है कि मैं हमेशा अपने Readers या पाठकों का हर तरह से सहायता करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकालने की कोशिश करूँगा। 
मेरा आप सभी पाठकों/Readers से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने Friend Circle में Share करें, जिससे की हमारे बीच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की Help की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा पाऊँगा|

आपको यह लेख "How to Earn Money From Invest in IPO - IPO में निवेश से पैसे कैसे कमाए?" कैसा लगा हमें Comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले.

मिलते है अगले आर्टिकल में तब तक के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद 🙏 🙏

FAQ

Q: आईपीओ क्या होता है?

Ans: Guys जब एक कंपनी अपने समान्य Stock या Share को पहली बार जनता के लिए जारी करता है तो उसे IPO यानि की Initial Public Offering (इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग) या फिर आप इसको सार्वजनिक प्रस्ताव भी कह सकते हैं। Limited कंपनियों के द्वारा ये IPO इसलिए जारी किया जाता है जिससे वह Share Market यानि शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो सके। शेयर Market में सूचीबद्ध होने के बाद कंपनी के शेयरों की खरीद शेयर बाजार में हो सकेगी।

Q: आईपीओ कैसे खरीदा जाता है?

Ans: अगर आप IPO (आईपीओ) में निवेश कर रहे है, तो पहले कुछ दिन तक अपनी चुनी हुई कंपनियों के Stock पर कड़ी नजर रखें, इसके बाद ही उनमे से एक अच्छी Company के IPO (आईपीओ) में Invest करें। IPO (आईपीओ) खरीदने से पहले इसकी कीमत भी देखने, और Market में दूसरे सभी Investor से कंपनी की Rating और IPO (आईपीओ) की जानकारी लेते रहें। 

Q: आईपीओ खरीदने के फायदे

Ans: IPO (आईपीओ) के कई फायदे है, Benefits of IPO जब एक कंपनी IPO (आईपीओ) में सूचीबद्ध हो जाती है, तो वह कोई भी कंपनी के साथ शेयर में deal कर सकती है। जिससे की Cash लेनदेन जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है।

Q: आईपीओ कब बेच सकते है?

Ans: जब तक Share Market में लिस्ट नहीं होते हैं तब तक आप उन्हें नहीं बेच सकते हैं. एक बार जब Stock Market में Share लिस्ट हो जाते हैं तो पैसा और शेयर ये दोनों Invester के बीच Exchange होते रहते हैं. एक बार लिस्ट होने के बाद Stock Market TIMING के हिसाब से आप Share sell भी कर सकते हैं और Buy भी कर सकते हैं

About the Author

Hello friends, I am Vikram Singh Chandel the founder and admin of this website.I have an important objective to create this website, so that I can share whatever information which I have.Another thing about creating this website is that blogging is …

1 comment

  1. nice
Please do not enter any spam link in the comment box.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.