बिना इंटरनेट के यूट्यूब कैसे देखें - How to Watch YouTube Without Internet

बिना इंटरनेट के यूट्यूब कैसे देखें - How to Watch YouTube Without Internet

बिना इंटरनेट के यूट्यूब कैसे देखें - how to watch youtube without internet
Watch YouTube without the Internet

क्या आप भी नहीं जानते कि YouTube क्या है? 

YouTube (यूट्यूब) एक ऐसा वीडियो Platform (प्लेटफॉर्म) है, जहां दुनिया सबसे ज्यादा Video 📹 देखती है| 
बिना इंटरनेट के यूट्यूब कैसे देखें - how to watch youtube without internet
YouTube
इस Platform (प्लेटफॉर्म) की मदद से आप किसी भी तरह का Video 📹 देख सकते हैं वो भी दुनिया के किसी कोने से|

आखिर YouTube क्यों है इतना Famous - Why is YouTube so famous?

बिना इंटरनेट के यूट्यूब कैसे देखें - how to watch youtube without internet
POPULAR IN YOUNG PEOPLE
आजकल ये Platform (प्लेटफॉर्म) युवाओं के बीच काफी मशहूर हो चुका है जहां कम उम्र में ही युवा अपने Talent (टैलेंट) के दम पर पैसे कमा रहें हैं और पूरी दुनिया तक अपने Video 📹 को पहुंचा रहें हैं|

ऑफलाइन YouTube देखने के लिए क्या कर सकते हैं - what can I do to watch youtube offline

बिना इंटरनेट के यूट्यूब कैसे देखें - how to watch youtube without internet
PLAY OFFLINE YOUTUBE VIDEO

➡️ ऑफलाइन YouTube (यूट्यूब) देखने के लिए सबसे पहले आप ऑनलाइन होकर अपने मोबाइल में YouTube (यूट्यूब) एप ओपन करें। इसके बाद जिस वीडियो को आप ऑफलाइन देखना चाहते हैं, उसको सर्च करें।

➡️ इसके बाद उस वीडियो को ओपन करें और वहां पर आपको डाउनलोड का एक विकल्प दिखाई देगा आपको उसे दबाना होगा। ऐसा करने के बाद आपसे यह पूछा जाएगा कि आपको किस Quality (क्वालिटी) में वीडियो 📹 को डाउनलोड करना है। 

➡️ आप अपने अनुसार Quality (क्वालिटी) को चुनकर वीडियो 📹 को डाउनलोड कर सकते हैं। आपकी वीडियो 📹 डाउनलोड हो जाएगी और वह वीडियो लाइब्रेरी सेक्शन में चली जाएगी।

➡️ इसके बाद जब भी आप अपने Internet (इंटरनेट) को बंद करते हैं तो आप YouTube (यूट्यूब) में जाकर लाइब्रेरी सेक्शन में वह वीडियो ऑफलाइन देख सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को बिना इंटरनेट के यूट्यूब कैसे देखें - How to Watch YouTube Without Internet और इसके बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को यह लेख अच्छी लगी होंगी और हमे उम्मीद है कि आप भी इस जानकारी का उपयोग करके ➡️ बिना इंटरनेट के यूट्यूब देख पाएंगे। 


बिना इंटरनेट के यूट्यूब कैसे देखें - how to watch youtube without internet
LIKE : COMMENT : SHARE
मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है कि मैं हमेशा अपने या पाठकों Readers का हर तरह से सहायता करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकालने की कोशिश करूँगा। 

मेरा आप सभी पाठकों/Readers से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने Friend Circle में Share करें, जिससे की हमारे बीच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की Help की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा पाऊँगा|

आपको यह लेख "बिना इंटरनेट के यूट्यूब कैसे देखें - How to Watch YouTube Without Internet" कैसा लगा हमें Comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले.

मिलते है अगले आर्टिकल में तब तक के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद 🙏 🙏