कहीं आप भी तो 'स्पाईवेयर' के शिकार नहीं - Kahi Aap Bhi To "Spyware" Ke Shikaar Nahi
3 minute read
कहीं आप भी तो 'स्पाईवेयर' के शिकार नहीं - Kahi Aap Bhi To "Spyware" Ke Shikaar Nahi
![]() |
Spyware |
इस सॉफ्टवेयर को निजी जानकारी इकट्ठा करने और यूजर की सहमति के बिना किसी तीसरे पक्ष को भेजने के लिए डिजाइन किया गया है। आमतौर पर स्पाईवेयर सरल सॉफ्टवेयर होते हैं, जो उपकरणों की आम सुरक्षा कमजोरियों का फायदा उठाते हैं।
"स्पाइवेयर" क्या है - what is "Spyware"?
स्पाईवेयर एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जिसका इस्तेमाल आपके कंप्यूटर, मोबाइल फोन या किसी अन्य डिवाइस में जासूसी के लिए होता है।
स्पाइवेयर को कितनी श्रेणियों में बांटा गया है - "Spyware"ko kitanee shreniyon mein baanta gaya hai?
![]() |
Spyware Category |
स्पाईवेयर को चार मुख्य श्रेणियों में बांटा जाता है। ट्रोजन मालवेयर के माध्यम से 'ट्रोजन स्पाईवेयर' आपके उपकरणों में प्रवेश करता है, जो जासूसी के प्रोग्राम इंस्टॉल करता है। 'एडवेयर' मुफ्त सॉफ्टवेयर है, जिसके जरिए विज्ञापन कंप्यूटर डिवाइस या मोबाइल तक भेजे जाते हैं। यह विज्ञापनदाताओं के लिए डेटा बेचने और भ्रामक विज्ञापन दिखाने के लिए डिजाइन किया गया है। इंटरनेट पर आपकी जासूसी करने के लिए 'ट्रैकिंग फाइलों' को एक वेबसाइट के जरिए आपके सिस्टम में डाला जा सकता है। कंप्यूटर स्क्रीन पर संवेदनशील डेटा, जैसे- विजिट की गई साइट, ईमेल आदि को भी इस सॉफ्टवेयर द्वारा ट्रैक किया जा सकता है।
आसान तरीके से कर सकते हैं स्पाईवेयर से बचाव - Aasaan Tareeke Se Kar Sakate Hain "Spyware" Se Bachaav
![]() |
Aasaan Tareeke Se Kar Sakate Hain Bachaav |
1. फोन और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर को अपटेड रखें। सेटिंग में ऑटोमेटिक अपडेट्स एक्टिव रखें।
2. पांच साल से अधिक पुरानी डिवाइस बदल दें, क्योंकि उनसे स्पाईवेयर का शिकार बनने का जोखिम रहता है।
3. अपनी डिवाइस, साइट और हर एप के लिए ऐसा पासवर्ड रखें, जिनका अनुमान लगाना कठिन हो ।
4. जहां मुमकिन हो, 'टू फैक्टर) ऑथेंटिकेशन' को एक्टिवेट कर दें।
5. अनजान लोगों द्वारा भेजे लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक न करें। 'डिसअपीयरिंग मैसेज' एक्टिव रखें।
आज आपने क्या सीखा
मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को कहीं आप भी तो 'स्पाईवेयर' के शिकार नहीं - Kahi Aap Bhi To "Spyware" Ke Shikaar Nahi और इसके बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को यह लेख अच्छी लगी होंगी और हमे उम्मीद है कि आप सावधान रहेंगे और सतर्क रहेंगे।
![]() |
LIKE : COMMENT : SHARE |
मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है कि मैं हमेशा अपने या पाठकों Readers का हर तरह से सहायता करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकालने की कोशिश करूँगा।
मेरा आप सभी पाठकों/Readers से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने Friend Circle में Share करें, जिससे की हमारे बीच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की Help की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा पाऊँगा|
आपको यह लेख "कहीं आप भी तो 'स्पाईवेयर' के शिकार नहीं - Kahi Aap Bhi To "Spyware" Ke Shikaar Nahi" कैसा लगा हमें Comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले.
मिलते है अगले आर्टिकल में तब तक के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद 🙏 🙏