अनोखी AI वेबसाइटें जो हर इंटरनेट यूजर्स को पता होनी चाहिए

Anokhi AI Websites jo har Internet Users ko pta Hona Chahiye, 5 amazing websites, AutoDraw, AI Picture Restore, AI Picture Colorizer, Dictation.io
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated

Anokhi AI Websites jo har Internet Users ko pta Hona Chahiye

आप सभी Internet Usersको  इन अत्यंत उपयोगी साइटों को बुकमार्क कर लेना चाहिए क्योंकि किसी दिन आपको इसकी आवश्यकता महसूस हो सकती है! आज हम आपको ऐसी ही अनोखी वेबसाइटें के बारे में बताने जा रहें हैं जो हर Internet Users को पता होनी चाहिए। 

उपयोगी वेबसाइट ढूंढना मुश्किल हो सकता है। वेब पर एक अरब से अधिक साइटें हैं, और उनमें से एक बहुत अच्छी संख्या में पूरी तरह से बेकार है।

Anokhi AI Websites jo har Internet Users ko pta Hona Chahiye
Anokhi AI Websites jo har Internet Users ko pta Hona Chahiye

बेशक, कुछ सबसे उपयोगी वेबसाइटें काफी लोकप्रिय हैं, इसलिए आप शायद उनके बारे में पहले से ही जानते हैं। लेकिन कई अन्य उपयोगी वेबसाइटें हैं जिनसे आप परिचित हो सकते हैं।

सौभाग्य से, हमने आप सभी Internet Users के लिए उन महत्वपूर्ण वेबसाइट खोजने का काम कर दिया है। इन उपयोगी वेबसाइटों का उपयोग कर अपने इंटरनेट चलाने के experience को और भी boost कर सकते हैं।

5 amazing websites

  • AutoDraw

यह गूगल का एक Artificial Intelligence एक्सपेरिमेंट है यानि बहुत सारे लोगो को जब आप किसी भी सॉफ्टवेयर में Drawing करतें है तो बनाने में  परेशानी आती हैं आमतौर पर जो लोग MS Paint में Drawing करते है तो Drawing बड़ी टेढ़ी-मेढ़ी बनती हैं।

Anokhi AI Websites jo har Internet Users ko pta Hona Chahiye
AutoDraw

लेकिन यह एक ऐसी वेबसाइट है जिसमे आप जैसी भी Drawing करते है उस टेढ़ी-मेढ़ी Drawing को भी यह वेबसाइट एक बेहतरीन Drawing में बदल देती हैं। 

जैसे मान लीजिये आपको एक झोपड़ी बनानी है तो आप क्या करेंगे कि झोपडी जैसी बनाई जाती है उस प्रकार आप टेढ़ी-मेढ़ी जैसी भी बनानी आती है आप उसे बना लीजिये जैसे ही आप उसको बनांयेंगे आपके सामने उससे releted Drawing देखने को मिल जाएगी। 

अब आपको उसमे से कोई भी Drawing को select कर लेनी हैं और जैसे ही आप उस Drawing पर click करेंगे वैसे ही आपके सामने टेढ़ी-मेढ़ी झोपडी एक बेहतरीन झोपडी में बदल जाएगी। 

और इसी प्रकार अगर आपको मान लीजिये एक Tree बनाना है तो आप क्या करेंगे कि Tree जैसा भी बनाना आता है उस प्रकार आप बना लीजिये जैसे ही आप उसको बनांयेंगे आपके सामने उससे related Drawing देखने को मिल जाएगी। 

इसी प्रकार आप कोई भी Drawing बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं

  • AI Picture Restore - Hotpot

यह वेबसाइट AI Picture Restor एक ऐसी वेबसाइट है जो आपके फटे-पुराने फोटो को रिस्टोर करती है। फोटो में आयी किसी भी प्रकार की खरोंच को यह वेबसाइट बहुत ही कम समय में खत्मं कर देती है या यूं कहे कि कुछ सेकेण्ड में खरोंच लगी फोटो को बिल्कुल साफ कर देती है। 

Anokhi AI Websites jo har Internet Users ko pta Hona Chahiye
AI Picture Restore - Hotpot

यहाँ तक कि फोटो पर चाहे खरोंच लगी हो, पेन इंक लगी हो, फटा हो या फिर पुराना हो किसी नहीं तरह की फोटो को यह वेबसाइट रिस्टोर कर देती है क्योकि यह वेबसाइट Artificial Intelligence based पर काम करती है। 

अगर यही काम आप MS Word से करेंगे तो आपको 20 से 25 मिनट तक लग जायेंगे लेकिन आप इस वेबसाइट का उपयोग करके बहुत ही आसानी से किसी भी फोटो को रिस्टोर कर सकते है।

तो आपको सबसे पहले करना क्या होगा कि आपको सामने एक upload का ऑप्शन दिखाई देगा आप उस ऑप्शन पर क्लिक ,करके आप अपनी खरोंच लगी फोटो हो या फिर पेन इंक लगी फोटो हो उसको select करके upload कर लीजिये।

फिर आपको सिर्फ Restore बटन पर क्लिक कर देना है अब कुछ ही सेकेण्ड में वो फोटो Restore होकर आपके सामने आ जाएगी। 

इस प्रकार बड़ी ही आसानी से आप किसी भी प्रकार की खरोंच लगी हुई फोटो को Restore कर सकते हैं। 

  • AI Picture Colorizer - Hotpot

यह वेबसाइट AI Picture Colorizer किसी भी Black and White (B&W) फोटो को बहुत ही आसानी से कलर कर देती है। इस वेबसाइट के जरिये आप पुरानी बिना कलर की फोटो को कलर कर सकते है। आपको इसमें कई प्रकार के Colorization Factor मिल जायँगे आप किसी भी प्रकार के Colorization Factor का उपयोग करके अपनी फोटो को color कर सकते हैं।

Anokhi AI Websites jo har Internet Users ko pta Hona Chahiye
AI Picture Colorizer - Hotpot

अगर यही काम आप MS Word से करेंगे तो आपको आधा घंटा तक लग जायेंगे लेकिन आप इस वेबसाइट का उपयोग करके बहुत ही आसानी से किसी भी फोटो को कलर कर सकते है।

तो आपको सबसे पहले करना क्या होगा कि आपको सामने एक upload का ऑप्शन दिखाई देगा आप उस ऑप्शन पर क्लिक ,करके आप अपनी फोटो को select करके upload कर लीजिये।

फिर आपको सिर्फ Colorizer बटन पर क्लिक कर देना है अब कुछ ही सेकेण्ड में वो फोटो Color होकर आपके सामने आ जाएगी।

इस प्रकार बड़ी ही आसानी से आप किसी भी प्रकार की B&W फोटो को Color कर सकते हैं।

  • Remove Bg

Photo editing की दुनिया में किसी फोटो का background change करना एक काफ़ी लोकप्रिय ट्रिक है, जो काफ़ी कठिन भी होता है और आसान भी होता है। आज के समय में स्मार्टफ़ोन में भी कई Apps हैं, जिनसे आप Photo Background Online Remove कर सकते हैं।

Anokhi AI Websites jo har Internet Users ko pta Hona Chahiye
Remove Bg

ख़ासकर अगर आप Social Media में अपने Posts पर ज़्यादा Like चाहते हैं, तो यह आसान-सा Photo editing का ऐसा जुगाड़ है जो आपके काफ़ी काम आ सकता है।

यदि आप Photoshop जैसे उच्च ग्राफिक्स software इस्तेमाल करते हैं, तो image background change करने के लिए आपको 5-10 मिनट तो लग ही जाएँगे। लेकिन आज के समय में कई साइट्स हैं, जिनसे सिर्फ एक click में आप अपने किसी भी फोटो का Background बदल सकते हैं।

तो आपको सबसे पहले करना क्या होगा कि आपको सामने एक upload का ऑप्शन दिखाई देगा आप उस ऑप्शन पर क्लिक ,करके आप अपनी फोटो को select करके upload कर लीजिये। upload करते ही कुछ ही सेकेण्ड में आपकी फोटो का background remove हो जायेगा 

फिर आपको सिर्फ Download बटन पर क्लिक करके इसे download कर सकते है। 

इस प्रकार बड़ी ही आसानी से आप किसी भी प्रकार की फोटो के background को remove कर सकते हैं।

  • Dictation.io

यह वेबसाइट Dictation.io भी एक Artificial Intelligence पर based है अगर आपको किसी भी भाषा में चाहे वो हिंदी हो, english हो, या फिर किसी भी भारतीय भाषा में बोलकर टाइप करना हैं तो आप इस वेबसाइट की हेल्प से बड़ी ही आसानी से बोलकर टाइप कर सकते हैं। 

 

Anokhi AI Websites jo har Internet Users ko pta Hona Chahiye
Dictation.io

आपको typing आती हो या बिल्कुल भी न आती हो आप इस वेबसाइट को बहुत ऐसे से use करके बोलकर किसी भी भाषा में टाइप कर सकते है।  

तो आपको सबसे पहले करना क्या होगा कि आपको सामने जो पेज दिखाई देगा उसमे जो भी लिखा होगा पहले से उसको डिलीट करना होगा। 

फिर आपको अपनी language चुननी होगी उसके बाद आपको Voice Command को On करेंगे और जब आप उसके बाद जो भी बोलेंगे वो सब कुछ टाइप होता रहेगा। 

इस प्रकार बड़ी ही आसानी से Voice Command को On करके टाइपिंग कर सकते हैं।

FAQ

1. AutoDraw क्या है?

यह गूगल का एक Artificial Intelligence एक्सपेरिमेंट है, यह एक ऐसी वेबसाइट है जिसमे आप जैसी भी Drawing करते है उस टेढ़ी-मेढ़ी Drawing को भी यह वेबसाइट एक बेहतरीन Drawing में बदल देती हैं। 

2. AutoDraw का उपयोग कैसे करे? 

जैसे मान लीजिये आपको एक झोपड़ी बनानी है तो आप क्या करेंगे कि झोपडी जैसी बनाई जाती है उस प्रकार आप टेढ़ी-मेढ़ी जैसी भी बनानी आती है आप उसे बना लीजिये जैसे ही आप उसको बनांयेंगे आपके सामने उससे releted Drawing देखने को मिल जाएगी।

3. ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले?

आपको सबसे पहले करना क्या होगा कि आपको सामने एक upload का ऑप्शन दिखाई देगा आप उस ऑप्शन पर क्लिक ,करके आप अपनी फोटो को select करके upload कर लीजिये। upload करते ही कुछ ही सेकेण्ड में आपकी फोटो का background remove हो जायेगा 

About the Author

Hello friends, I am Vikram Singh Chandel the founder and admin of this website.I have an important objective to create this website, so that I can share whatever information which I have.Another thing about creating this website is that blogging is …

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.