व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज कैसे पढ़ें
2 minute read
WhatsApp Par Delete Message Kaise Padhe
Hey दोस्तों, आप लोगो के मन में अक्सर कई प्रकार के सवाल आते होंगे जैसे कि - व्हाट्सप्प डिलीट मैसेज वापस कैसे लाये, डिलीट मैसेज कैसे देखे या फिर डिलीट मैसेज कैसे निकाले आदि इन सारे सवालों के जवाब आपको नीचे मिलेंगे।
आपके स्मार्टफोन पर आया WhatsApp Message कई बार आपके पढ़ने से पहले ही डिलीट हो जाता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आपके मैसेज पढ़ने से पहले ही सेंडर उस मैसेज को हटा देता है।
![]() |
WhatsApp Par Delete Message Kaise Padhe |
ऐसे में आपको यह जानने की उत्सुकता रहती है कि आखिर उस Message में ऐसा क्या था ! अब आप WhatsApp पर डिलीट किए गए Message को भी आसानी से पढ़ सकते हैं। इसके लिए आपको किसी दूसरे App का सहारा लेना पड़ेगा।
आप अपने फोन में 'Notisave' App इंस्टॉल कर डिलीट WhatsApp Message पढ़ सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको Google Play Store से इस App इंस्टॉल करना होगा। फोन में App इंस्टॉल करने के बाद फोटो, फाइल, मीडिया समेत सभी फीचर्स को एक्सेस करने की अनुमति मांगी जाएगी।
![]() |
Notisave App |
इसके बाद आपको 'Auto-Start' विकल्प का चयन करना होगा। एक बार इस्टॉल होने के बाद यह App आपको प्राप्त होने वाली सभी नोटिफिकेशंस और WhatsApp Messages पर नजर रखेगा।
आपको Message भेजने के बाद अगर सेंडर उस Message को डिलीट भी कर देता है तो आप 'Notisave' एप के माध्यम से उस Message को दुबारा पढ़ सकेंगे।
आप उन नोटिफिकेशंस को भी पढ़ सकते हैं, जिन्हें आपने अनजाने में या गलती से अपनी मोबाइल स्क्रीन से हटा दिया था। आपको बता दें कि Message ने आधिकारिक रूप से ऐसा कोई फीचर नहीं निकाला है।
FAQ
1. क्या WhatsApp पर डिलीट मैसेज पढ़ सकते है?
अब आप WhatsApp पर डिलीट किए गए Message को भी आसानी से पढ़ सकते हैं। इसके लिए आपको किसी दूसरे App का सहारा लेना पड़ेगा।
2. व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज कैसे देखे?
आप अपने फोन में 'Notisave' App इंस्टॉल कर डिलीट WhatsApp Message पढ़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: