यूट्यूब पर आसानी से रिवाइंड होंगी वीडियो
Youtube Par Asani se Rewind Hongi Video
Youtube एक नए फीचर 'स्लाइड टू सीक' पर काम कर रहा है। यह फीचर यूट्यूब वीडियो को ज्यादा आसानी से फॉर्बड और रिवाइंड करने के लिए लाया जा रहा है।
![]() |
Youtube Par Asani se Rewind Hongi Video |
फिलहाल, किसी वीडियो को 10 सेकंड फॉर्वड और रिवाइंड करने के लिए यूजर्स को स्क्रीन पर राइट या लेफ्ट साइड में टैप करना पड़ता है।
Read Also: खेलोगे तो खरीदोगे ऑनलाइन बिजनेस का नया गेम
अभी इस नए फीचर की टेस्टिंग चल रही है। 'ड्रैग एंड होल्ड' फीचर का उपयोग करते समय यूट्यूब वीडियो प्ले करने पर स्क्रीन पर सबसे ऊपर 'स्लाइड लेफ्ट ऑर राइट टू सीक' का विकल्प दिखाई देगा।
![]() |
Youtube Par Asani se Rewind Hongi Video |
यह फीचर वीडियो स्क्रीन पर कहीं भी होल्ड और टैप करने से एक्टिवेट हो जाएगा। रिवाइंड या स्किप करने के लिए लेफ्ट या राइट स्लाइड करना होगा।
इसका मतलब है कि यदि वीडियो को रिवाइंड करना है तो आपको लेफ्ट स्लाइड और स्किप करने के लिए राइट स्लाइड करना पड़ेगा। नए फीचर से यूट्यूब पर वीडियो प्लेबैक को कंट्रोल करना आसान होगा।