अगर चोरी हो गया हो फोन तो कैसे सुरक्षित करें अपना "पेमेंट एप" - How to secure your payment app if the phone is stolen?

अगर चोरी हो गया हो फोन तो कैसे सुरक्षित करें अपना "पेमेंट एप" - How to secure your payment app if the phone is stolen?

अपने फोन में Digital Payment App (डिजिटल पेमेंट एप) रखने का चलन आम हो चुका है, लेकिन फोन चोरी हो जाने के बाद इससे परेशानी बढ़ सकती है। 
अगर चोरी हो गया हो फोन तो कैसे सुरक्षित करें अपना "पेमेंट एप" - How to secure your payment app if the phone is stolen?
Phone is Stolen
इन दिनों ज्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन में 'PhonePay', 'Google Pay' और 'PayTm' जैसे प्रमुख Digital Payment App (डिजिटल पेमेंट एप) रखते हैं। ऐसे में अगर फोन चोरी हो जाए तो इस बात का डर बना रहता है। कि कहीं कोई व्यक्ति इन एप का गलत इस्तेमाल न कर ले। ऐसी स्थिति में आप इन एप की सेवाएं ब्लॉक करने के लिए कुछ जरूरी कदम उठा सकते हैं।

फोन चोरी होने के बाद अपने पेटीएम ऐप को कैसे सुरक्षित करें -  How to secure your Paytm app after Phone is Stolen?

अगर चोरी हो गया हो फोन तो कैसे सुरक्षित करें अपना "पेमेंट एप" - How to secure your payment app if the phone is stolen?
Paytm
PayTm : PayTm एप को अस्थायी तौर पर ब्लॉक करने के लिए 'PayTm Payments Bank' हेल्पलाइन नंबर 0120- 4456456 पर कॉल करें। यहां आप 'खोए हुए फोन' विकल्प को चुनें। पुराना नंबर दर्ज करके एक अलग नंबर अपडेट करने का विकल्प चुनें। यहां सभी डिवाइस से अकाउंट 'Log Out' करने के लिए पूछा जाएगा। फिर 'PayTm' वेबसाइट पर जाकर 24x7 हेल्पलाइन का चयन करें। यहां आप 'रिपोर्ट एंड फ्रॉड' विकल्प चुनें। किसी भी कैटेगरी को चुनकर एक इशू पर क्लिक करें। फिर 'मैसेज अस विकल्प पर जाएं। आपको अपने अकाउंट से संबंधित एक प्रमाण भी प्रस्तुत करना होगा।

मोबाइल चोरी होने के बाद अपने Google Pay ऐप को कैसे सुरक्षित करें - How to secure your Google Pay app after mobile is Stolen?

अगर चोरी हो गया हो फोन तो कैसे सुरक्षित करें अपना "पेमेंट एप" - How to secure your payment app if the phone is stolen?
Google Pay
Google Pay : Google Pay यूजर को हेल्पलाइन नंबर 18004190157 पर कॉल करना होगा। यहां आप ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने का विकल्प चुनकर अपने अकाउंट को ब्लॉक करने में उनकी मदद ले सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, Android उपयोगकर्ता अपने डाटा (डेटा) को मिटा भी सकते हैं, ताकि कोई भी उनके Google खाते को फोन से एक्सेस न कर सके। ऐसा आप गूगल पे' एप पर भी कर सकते हैं। आईओएस उपयोगकर्ता भी इस विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपने PhonePe ऐप को कैसे सुरक्षित करें मोबाइल चोरी होने के बाद - How to secure your PhonePe app after mobile Stolen?

अगर चोरी हो गया हो फोन तो कैसे सुरक्षित करें अपना "पेमेंट एप" - How to secure your payment app if the phone is stolen?
PhonePe

PhonePay: फोन चोरी होने पर आप हेल्पलाइन नंबर 08068727374 या 022-68727374 पर कॉल कर सकते हैं। यहां आपको 'PhonePay' अकाउंट से जुड़ी रिपोर्ट दर्ज कराने के बारे में पूछा जाएगा। आपको सही विकल्प चुनना है। 'सिम' या 'डिवाइस' खोने की रिपोर्ट वाले विकल्प का चुनाव करें। आपको फोन पर ग्राहक सेवा अधिकारी साथ जोड़ा जाएगा, जो कुछ जानकारियां लेकर आपके अकाउंट को तुरंत ब्लॉक कर देगा।

आज आपने क्या सीखा

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को अगर चोरी हो गया हो फोन तो कैसे सुरक्षित करें अपना "पेमेंट एप" - How to secure your payment app if the phone is stolen? और इसके बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को यह लेख अच्छी लगी होंगी और हमे उम्मीद है कि आप सावधान रहेंगे और सतर्क रहेंगे। 


अगर चोरी हो गया हो फोन तो कैसे सुरक्षित करें अपना "पेमेंट एप" - How to secure your payment app if the phone is stolen?
LIKE : COMMENT : SHARE
मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है कि मैं हमेशा अपने या पाठकों Readers का हर तरह से सहायता करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकालने की कोशिश करूँगा। 

मेरा आप सभी पाठकों/Readers से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने Friend Circle में Share करें, जिससे की हमारे बीच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की Help की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा पाऊँगा|

आपको यह लेख "अगर चोरी हो गया हो फोन तो कैसे सुरक्षित करें अपना "पेमेंट एप" - How to secure your payment app if the phone is stolen?" कैसा लगा हमें Comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले.

मिलते है अगले आर्टिकल में तब तक के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद 🙏 🙏