जानिए आखिर क्या है क्रिप्टो मुद्रा - What is Cryptocurrency : full explain in Hindi
जानिए आखिर क्या है क्रिप्टो मुद्रा - What is Cryptocurrency : full explain in Hindi
तेजी से आगे बढ़ते इस Digital World में इस Currency ने भी Digital रूप ले लिया है और इस Digital Currency को ही Cryptocurrency क्रिप्टोकोर्रेंसी कहा जाता है जैसे कि आपने Bitcoin का नाम सुना होगा।
![]() |
What is Cryptocurrency in hindi |
What is Cryptocurrency? - क्रिप्टो मुद्रा क्या है ?
Cryptocurrency एक Virtual Currency होती है जिसको 2009 में Introduce किया गया था। और पहली Most popular Cryptocurrency Bitcoin ही थी।
![]() |
Cryptocurrency |
![]() |
Indian Rupees |
वैसे दोस्तों ये तो आप लोग जानते ही होंगे कि Indian Rupees और इसी प्रकार यूरो, डॉलर जैसीं करेंसी पर Government यानि सरकार का पूरा Control होता हैं। लेकिन जिस प्रकार इंटरनेट का कोई मालिक नहीं है और इस पर किसी का कोई Control नहीं है उसी प्रकार Cryptocurrency क्रिप्टो मुद्रा जैसे की Bitcoin यानि इस Virtual Currency पर Government Authority जैसे की Central Bank या किसी देश और Agency का कोई Control नहीं होता है क्योकि इसका भी कोई मालिक नहीं हैं। यानि Bitcoin Traditional Banking System को Follow नहीं करती बल्कि एक Computer Wallet से दूसरे Computer Wallet तक Transfer होता रहता है।
ऐसा नहीं है की केवल Bitcoin ही एक मात्र ऐसी Currency है जो कि Cryptocurrency क्रिप्टो मुद्रा है इसके अलावा कई सारी और भी Cryptocurrency क्रिप्टो मुद्रा है।
Bitcoin - बिटकॉइन के अलावा अन्य Popular Currency कौन-कौन सी हैं?
ऐसी 5000+ से ज्यादा Cryptocurrency क्रिप्टो मुद्रा मौजूद है लेकिन हम आपको कुछ Popular Cryptocurrency क्रिप्टो मुद्रा के बारे में बताने जा रहे है तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।
Bitcoin के अलावा अन्य बहुत सारी Cryptocurrency क्रिप्टो मुद्रा बाजार में मौजूद है जिनका उपयोग बहुत तेजी से हो रहा है। जैसे कि -
- Ethereum (एथेरियम)
- Ripple (रिप्पल)
- Litecoin (लाइटकॉइन)
- Tether (टेथर)
- Libra (लिब्रा)
Ethereum (एथेरियम) :- बिटकॉइन (Bitcoin) के अलावा भी अन्य कई Cryptocurrency क्रिप्टो मुद्रा हैं जिसका उपयोग बिटकॉइन के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा किया जा रहा है जिसमें से एक “Ethereum (एथेरियम)” है।
![]() |
Ethereum (एथेरियम) |
![]() |
Ripple |
![]() |
Litecoin |
![]() |
Tether |
![]() |
Libra |
Benefits Of CryptoCurrency - Cryptocurrency क्रिप्टो मुद्रा के फायदे
- Cryptocurrency क्रिप्टो मुद्रा की अगर बात की जाये तो ये सामान्य Digital payment से ज्यादा Secure होते हैं।
- Cryptocurrency क्रिप्टो मुद्रा में Fraud होने के Chances बहुत ही कम हैं।
- Cryptocurrency क्रिप्टो मुद्रा में Transaction Fees भी बहुत है कम है अगर हम दुसरे Payment Options की बात करें तो Cryptocurrency क्रिप्टो मुद्रा में Account बहुत ही Secure होते हैं क्योंकि इसमें अलग - अलग तरीके के Cryptography Algorithm का इस्तेमाल किया जाता है।
Disadvantages of Cryptocurrency - Cryptocurrency क्रिप्टो मुद्रा के नुकसान
- अगर आपका Wallet की ID खो जाती है तब वो हमेशा के लिए खो जाती है क्योंकि इसे दोबारा प्राप्त करना असंभव है। ऐसे में आपके जो भी पैसे आपके Wallet में होते हैं वो हमेशा के लिए खो जाते हैं।
- Cryptocurrency क्रिप्टो मुद्रा में एक बार Transaction पूर्ण हो जाने पर उसे Reverse कर पाना असंभव होता है क्योंकि Cryptocurrency क्रिप्टो मुद्रा वैसे कोई Options ही नहीं होती है।
आज आपने क्या सीखा
मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को जानिए आखिर क्या है क्रिप्टो मुद्रा - What is Cryptocurrency : full explain in Hindi? और इसके बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को Cryptocurrency क्रिप्टो मुद्रा समझ आयी होगी....
![]() |
LIKE : COMMENT : SHARE |
मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है कि मैं हमेशा अपने Readers या पाठकों का हर तरह से सहायता करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकालने की कोशिश करूँगा.
आपको यह लेख "जानिए आखिर क्या है क्रिप्टो मुद्रा - What is Cryptocurrency : full explain in Hindi?" कैसा लगा हमें Comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले.
मिलते है अगले आर्टिकल में तब तक के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद 🙏 🙏