अनचाहे व्हॉट्सएप ग्रुप से पाएं छुटकारा

Anachaahe WhatsApp Group Se Paye Chhutkara

     कोई अगर आपको बार-बार व्हॉट्सएप ग्रुप में जोड़ देता है, तो कुछ जरूरी उपाय कर आप हमेशा के लिए इससे छुटकारा पा सकते हैं। पहले आपको अपने मोबाइल में व्हॉट्सएप ओपन करना होगा।

Anachaahe WhatsApp Group Se Paye Chhutkara
Anachaahe WhatsApp Group Se Paye Chhutkara

ऊपर की ओर दाएं कोने में तीन डॉट्स दिखेंगे, उस पर क्लिक करें। अब 'सेटिंग्स' के विकल्प पर क्लिक कर 'अकाउंट' में जाएं। 

आपको 'प्राइवेसी' का विकल्प दिखाई देगा। वहां ग्रुप्स' पर क्लिक करें। यहां आपको तीन विकल्प दिखाई, देंगे- 'एवरीवन', 'माई कॉन्टेक्ट्स' और 'माई कॉन्टेक्ट्स एक्सेप्ट...' पहले से मौजूद (डिफाल्ट) सेटिंग में 'एवरीवन' सेट होगा।


कोई भी user आपको किसी भी ग्रुप में Add कर सकता है अगर आप 'Everyone' option को सेलेक्ट किए है।

'माई कॉन्टेक्ट्स' विकल्प में आपको सिर्फ वही लोग ग्रुप में जोड़ सकेंगे, जिनके नंबर आपके फोन में सेव हैं। 

आपको कौन-सा व्यक्ति ग्रुप में जोड़ सकता है और कौन नहीं यह आप  'My Contacts Accept' में सेलेक्ट कर सकते हैं।

अगर आप चाहते हैं कि कोई भी व्यक्ति आपको ग्रुप न जोड़े, भले ही आपका परिचित क्यों न हो, तो आप 'माई कॉन्टेक्ट्स एक्सेप्ट' सेलेक्ट कर सकते हैं। ऐसा कर आप अनचाहे व्हॉट्सएप ग्रुप से छुटकारा पा सकते हैं।

ये भी पढ़े :