राष्ट्रगान गाइये और भारत सरकार का सर्टिफिकेट पाइये
RashtraGaan Gaiye Aur Bharat Sarkaar Ka Certificate Paiye
दोस्तों देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है इंडिपेंडेंस डे भी आ गया है तो इस अवसर पर मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर ने rashtragaan.in वेबसाइट को लांच किया है इस वेबसाइट से आप अपनी लोकल भाषा में राष्ट्रगान यानी नेशनल एंथम को गा सकते हैं और इस तरह का एक सर्टिफिकेट ले सकते हैं।
![]() |
RashtraGaan |
जय हिंद बोल कर आइए सीखना शुरू करते हैं
आप Google पर टाइप कीजिए rashtragaan.in या फिर इसी लिंक पर क्लिक करके आप सीधे उस वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं।
Read also : How to create a LinkedIn profile in Hindi
जब आप इस वेबसाइट पर आ जाएंगे तो आपको इस वेबसाइट में FEATURED VIDEO से अपलोड हुवे वीडियो देख पाएंगे। सबसे नीचे दिए गए HOME ऑप्शन को क्लिक करने से आप main पेज पर आ जाएंगे।
- अब प्रक्रिया ये है कि पहले आपको अपनी डिटेल देना है।
- फिर दूसरी प्रक्रिया में आपको अपना वीडियो रिकॉर्ड करना हैं।
- तीसरी प्रक्रिया में वीडियो अपलोड करना है।
- और चौथे व् आखरी प्रक्रिया में आप सर्टिफिकेट ले पाएंगे।
यहाँ से आप अंग्रेजी के साथ ही देश की हर भाषा में राष्ट्रगान गा सकते है। अब आप अपने मुताबिक़ कोई भाषा सेलेक्ट कर लीजिये। अब आप निचे दिए गए Proceed पर क्लिक कर दीजिये।
Step 1
अब यहाँ पर डिटेल दीजिये जैसे कि पहले आप अपना पूरा नाम जो आपको अपने सर्टिफिकेट पर चाहिए उसको भरिये, अब आप अपनी age ग्रुप सेलेक्ट कर लीजिये, छोटे बच्चे से लेकर युवा और बुजुर्ग का age ग्रुप यहाँ पर है, आप अपनी age के according अपनी age ग्रुप सेलेक्ट कर लीजिये।
अब आप को सेलेक्ट कीजिये फिर अपने state को सेलेक्ट कीजिये फिर चलो गाये के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लीजिये। अब आपके सामने एक मैसेज आएगा कि आप लैपटॉप या मोबाइल में earphone का उपयोग करके गाना रिकॉर्ड करेंगे या फिर बिना earphone के अब आपको Ok की बटन को क्लिक करना है उसके बाद उस मैसेज को Allow कीजिये।
Step 2
अब आपका कैमरा On हो जायेगा अब आप अपनी मनचाही place पर आकर राष्ट्रगान को रिकॉर्ड करना start करिये जब आप रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करेंगे तो उसके 3 सेकंड के बाद राष्ट्रगान की लाइन आपकी सिलेक्टेड भाषा में आपके सामने आ जाएँगी आप इन लाइन को गेट जाइये और आपका वीडियो भी रिकॉर्ड हो जायेगा और सही न लगने पर आप इसको फिर से रेकॉर्ड कर सकते है।
Step 3
पूरा हो जाने के बाद आपका वीडियो अपलोड के लिए ready हो जाएगा फिर आप अपलोड के बटन पर क्लिक करके अपने वीडियो को अपलोड कर दीजिये।
Step 4
100% अपलोड होते ही आपके सामने आपका सर्टिफिकेट आ जायेगा आप इसका स्क्रीन शॉट ले लीजिये या फिर डाउनलोड की बटन पर क्लिक करके इसको डाउनलोड कर लीजिये।

National Anthem certificate
ये भी पढ़ें:

ये भी पढ़ें: